RAJIM : राजिम कुम्भ मेला मैदान तक निःशुल्क पहुंचाएगी बस - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Friday, February 21, 2025

RAJIM : राजिम कुम्भ मेला मैदान तक निःशुल्क पहुंचाएगी बस

RAJIM : माघ पूर्णिमा से राजिम कुंभ कल्प मेला का शुभारंभ हो गया है। इस बार राजिम कुंभ कल्प नवीन मेला मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जहां मुख्य मंच, विभागीय स्टाल, फूड जोन, पंचकोशी धाम, मीना बाजार, मधेश्वर पहाड़ का झांकी आदि की व्यवस्था की गई है। 


वहीं पुराने मेला मैदान में संत समागम, महानदी आरती, रेंटल रेसीडेंस आदि देखने को मिलेगा। राजिम मेला में पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की को परेशानी न इसे लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंध व्यवस्था रखी गई। राजिम बस स्टैण्ड से मेला मैदान पहुंचने के लिए निशुल्क बस चलाया जा रहा है। 

परिवहन विभाग के रविंद्र ठाकुर ने बताया कि राजिम बस स्टैण्ड में परिवहन विभाग द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां किसी प्रकार की समस्या होने पर समाधान दिया जाएगा। श्री ठाकुर ने बताया कि राजिम बस स्टैण्ड से नवीन मेला मैदान पहुंचाने के लिए 2 बस की श्रद्धालुओं की सेवा में उपलब्ध रहेगी।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad