DHAMTARI : नगरी के भड़सिवना से प्रमोद कुंजाम और मोहन पुजारी के बीच कांटे की टक्कर - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Tuesday, February 18, 2025

DHAMTARI : नगरी के भड़सिवना से प्रमोद कुंजाम और मोहन पुजारी के बीच कांटे की टक्कर


नगरी (DAMTARI) : जनपद पंचायत नगरी के क्षेत्र क्र 10 भड़सिवना में रोमांचक चुनावी टक्कर देखने को मिल रही है, जहां प्रमोद कुंजाम और मोहन पुजारी के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। क्षेत्र क्रमांक 10  के इस चुनावी समर के अंतर्गत इन चार पंचायतों का भड़सिवना, कोंगेरा, बिरगुड़ी और मुकुंदपुर का महासंगम है, जहाँ लगभग 5000 से ज्यादा मतदाता हैं। चुनावी गणित का सारा समीकरण बनाने और गड़बड़ाने में बिरगुड़ी के मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है, जो चुनाव के नतीजों को अर्श से फर्श तक प्रभावित करने में महती भूमिका निभाती है।

प्रमोद कुंजाम, 29 वर्ष के युवा नेता, जनपद क्षेत्र के मुकुंदपुर के निवासी हैं और आदिवासी समाज के बड़े चेहरे हैं। वह समाज के हर कार्य में अग्रणी भूमिका निभाते हैं और युवाओं में गहरी पकड़ रखते हैं। उन्होंने इंजिनीरिंग की पढ़ाई की है और लम्बे समय से क्षेत्र के सूख दुख के कार्यक्रमों में योगदान करते आ रहे हैं।

दूसरी ओर, मोहन पुजारी उमरगॉव के निवासी हैं और पूर्व सरपंच हैं। वह बीजेपी नेता भी हैं और अपने अनुभव और पार्टी के समर्थन के साथ चुनाव में उतरे हैं। यह चुनाव जनपद पंचायत नगरी के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।




No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad