एजाज कुरैशी मांग रहा है 25 लाख, पार्षद को कर रहा है ब्लैकमेल !

पैसे नही देने पर बर्बाद और बदनाम करने की धमकी

रायपुर। मितान भूमि पोर्टल न्यूज चलाने वाले एजाज कुरैशी ने वार्ड नम्बर 10 रानी लक्ष्मीबाई की पार्षद विश्वदिनी पांडेय से अपने साथी के माध्यम से 2500000 पच्चीस लाख रुपये की मांग की और नही देने पर, बर्बाद और बदनाम करने की धमकी दी।

विश्वदिनी पांडेय ने बताया कि मितान भूमि पोर्टल न्यूज में एजाज कुरैशी के द्वारा उनके विरुद्ध लगातार भ्रामक खबरे चलाई जा रही है,इन भ्रामक खबरों को एजाज कुरैशी अपने वाट्सप नम्बर से वायरल कर रहा है,जिसकी शिकायत इनके द्वारा SP रायपुर एवं थाना प्रभारी मोवा को की जा चुकी है।


ब्लैकमेलिंग की शिकायत विश्वदिनी पांडेय के द्वारा SP कार्यालय में कई गई है और आरोपी पर कार्यवाही की मांग की है।