BALOD : गरुड़ साय मंडावी ने यूनिवर्सिटी में टॉप कर मेरिट सूची में जिले का नाम किया गौरवान्वित - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Saturday, March 1, 2025

BALOD : गरुड़ साय मंडावी ने यूनिवर्सिटी में टॉप कर मेरिट सूची में जिले का नाम किया गौरवान्वित

अरजपुरी के ग्रामीणों ने हर्षोलाश के साथ दी शुभकामाएं, साथ ही क्षेत्र के प्रभावशाली युवा नेता पंकज जैन ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

BALOD : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़ द्वारा विश्व विद्यालय मेरिट लिस्ट जारी किया, जिसमें बालोद जिले के वनांचल ग्राम अरजपुरी के गरुड़ साय मंडावी ने यूनिवर्सिटी के टॉप 10 लिस्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही अपने गांव सहित पूरे जिले का नाम गौरवान्वित किया।


गरुड़ साय मंडावी पिता स्वर्गीय दूरपत साय मंडावी जिन्होंने अपनी पढ़ाई डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज डोंगरगांव में MSC बॉटनी की पढ़ाई की,उन्होंने MSC बॉटनी 4th सेमेस्टर में टॉप कर टॉप टेन की सूची में स्थान प्राप्त किया।

गरुड़ साय मंडावी ने इस सफलता का राज बताया है. उनका कहना है कि बगैर टेंशन के और एंज्वॉय के साथ स्टडी करने से सफलता मिली है।गरुड़ का कहना है"उसने कभी पढ़ाई का टेंशन नहीं लिया. दोस्तों के साथ खेल खुद साथ ही ट्रैवलिंग करना और दोस्तो के साथ एंजॉय करते अपनी पढ़ाई भी नियमित रूप से करता रहा."।मैने कभी पढ़ाई का कभी टेंशन नहीं लिया और न ही मैने ज्यादा थ्योरीकल नोबेल्ज पर निर्भर रहा मैने हर एक चीज को सीखने और जानने की ललक रखता रहा,जिसका परिणाम है कि मुझे अच्छे अंक मिले।

बिना कोचिंग और ट्यूशन के पाई सफलता

गरुड़ साय ने साबित किया है 'मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से ही उड़ान होती है.' गरुड़ साय मंडावी ने बिना किसी कोचिंग और ट्यूशन के ये मुकाम हासिल किया है. गरुड़ साय का जुड़ाव आदिवासी समाज की प्रगति में अपना योगदान देना है,वह पढ़ाई के साथ साथ समाज एवं राजनीति में भी अपनी इच्छा जाहिर की है। 

  गरुड़ साय के टीचर्स का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि प्रदेश में वह टॉप लिस्ट में आएगा।

गांव में खुशी का माहौल जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तियों सहित शिक्षकों एवं इष्ट मित्रो ने दी बधाई

गांव का नाम रोशन करने वाले गरुड़ साय मंडावी को उनके शिक्षकों एवं साथी पढ़ने वाले इष्ट मित्रो ने बधाई प्रेषित की साथ ही क्षेत्र के प्रभावशाली युवा नेता पंकज जैन ने उनको शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।

साय के परिवार में भी सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे है।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad