होली के दिन दो गुटों में जमकर हुई बहस।
गुरुर : गुरुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दियाबाती में होली के दिन गांव के कुछ दबंग लोगों की दबंगई सर पर ऐसे सवार था कि जहां पर पूरे गांव वाले होली के जश्न मनाते हुए एक दूसरे पर रंग गुलाल लगा रहे थे और गांव के ही फाग समिति के लोग भी साथ में होली के इस पावन पर्व पर एक ही मंच पर सभी लोग रंग गुलाल के साथ होली त्यौहार मना रहे थे।
इसी बीच गांव के ग्रामीण अध्यक्ष अपने साथियों के साथ होली मना रहे लोगों को गाली गलौच करते हुए अपशब्दों से अपमानित करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए और जान सहित मारने की धमकी देते हुए तुम लोगों को देख लूंगा करके वहां से चला गया। ग्रामीण पूरा एकजुट होकर मामले को लेकर रात्रि में बैठक रखा लेकिन बैठक के दौरान भी तू तू मैं होने लगे।
पूछताछ और बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही करने की बात कही है। तो वहीं इस मामले में पीड़ित व्यक्तियों ने बताया कि होली पर्व हर साल उसी मंच के पास पूरे गांव वाले एक साथ मिलकर रंग गुलाल खेलने की बात बताई क्योंकि दियाबाती में हर साल होली के एक दिन बाद फाग प्रतियोगिता का आयोजन फाग समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों की सहयोग से आयोजित किया जाता है।
सभी लोग होली के रंग में रंगे हुए थे कि इस बीच धनसाय साहू ग्रामीण अध्यक्ष होने के साथ साथ परिक्षेत्रीय साहू समाज का भी अध्यक्ष है।उसके साथ में आकाश साहू एवं खोमन साहू दादागिरी दिखाते हुये अश्लील गाली गलौच करते हुये नंगा नाच कर रहे हो चमार पारा वाले ऐसे अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर मारने पीटने पर उतारू हो गया था। गांव में तत्काल मुनियादी कर रात्रि में बैठक भी रखा गया लेकिन गांव वालों के साथ बैठक में भी बात नहीं बना तो ग्रामीण अध्यक्ष रात में ही थाना पहुंचकर ग्रामीणों को झूठे केस में फसाने का मनगढ़त झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने थाना चले गये। उसके पीछे ही पूरा गांव वाले इकठ्ठा होकर रात्रि में ही दो ट्रैक्टरो में भराकर थाना पहुंचे। और ग्रामीण अध्यक्ष धंनसाय, आकाश साहू, खोमन साहू इन तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही कर सही जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग के साथ न्याय की गुहार लगाई है।
![]() |
अमीत मंडावी |
No comments:
Post a Comment