लाइन में खड़े होकर कर रहे थे अपनी बारी का इंतजार...
पीछे पलटकर लोगों ने देखा तो सीएम खड़े हैं !
JASHPUR : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में वोटिंग की। सीएम साय अपने परिवार के साथ गांव में पंच और सरपंच के चुनाव के लिए वोटिंग की। विकासखंड कांसाबेल के शासकीय प्राथमिक शाला बगिया में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 45 में सीएम ने मतदान किया। मुख्यमंत्री सीएम जब वोटिंग करने के लिए पहुंचे थे तो मतदान केंद्र में लाइन लगी थी। सीएम भी लाइन में लगे और वोटिंग की।
सादगी देख लोग हुए हैरान
पोलिंग बूथ में लोगों को पहले से ही जानकारी थी कि वोटिंग करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आएंगे। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर एक बजे सीएम वोटिंग करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मतदान केंद्र के बाहर लंबी लाइन लगी थी। सीएम साय आए और परिवार के साथ लाइन में लग गए। सीएम के आगे जो लोग लाइन में लगे तो वह यह देखकर शॉक्ड हो गए। कुछ लोगों ने सीएम साय से हाथ मिलाया और चर्चा की।
सीएम विष्णुदेव साय के सादगी की लोग चर्चा करने लगे। सीएम साय की सादगी की अक्सर चर्चा होती है। सीएम साय अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। बगिया सीएम साय का पैतृक गांव है। सीएम अपनी मां और पत्नी के साथ वोटिंग करने के लिए पहुंचे थे।
वोटिंग के बाद ली सेल्फी
मुख्यमंत्री ने अपनी मां जसमनी देवी, पत्नी कौशल्या साय, भाई विनोद साय सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे। वोटिंग करने के बाद सीएम मुख्यमंत्री ने परिवार सहित सेल्फी जोन में जाकर सेल्फी भी ली।
बीजेपी के जीत का दावा
वोटिंग के बाद सीएम साय ने पंचायत चुनाव में भी बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों के जीत का दावा किया। सीएम ने कहा- जिस तरह से नगरीय निकाय के चुनाव में और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले दो चरणों में भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिली है निश्चित ही तीसरे चरण में भी वैसी मिलेगी। आज देश-प्रदेश की जनता का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है, मोदी की गारंटी के प्रति बढ़ा है।
No comments:
Post a Comment