अपर कलेक्टर ने ली वाहन मालिक व ट्रांसपोर्टर्स की बैठक - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Tuesday, January 2, 2024

अपर कलेक्टर ने ली वाहन मालिक व ट्रांसपोर्टर्स की बैठक

राजेश कुमार साहू 

मनेन्द्रगढ़ /02 जनवरी 2024/ ट्रांसपोर्टस ने अवगत करवाया कि वाहन चालकों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में किसी प्रकार का विवाद या असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न हो सकता है जिसमें शासन द्वारा इन समस्याओं के निराकरण हेतु सहयोग प्रदान किया जाए। इस बैठक में आवश्यक वस्तुओं जैसे अनाज, खाद्य तेल, किराना समान, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी के परिवहन कर्ता आहुत किये गए थे। चूंकि अभी वर्तमान में वाहन चालकों के स्दताल आहुत की गई है जिसके कारण न केवल जिले में बल्कि संलग्न जिले एवं राज्य में भी इस प्रकार की समस्याओं के निराकरण में शासन प्रशासन का सहयोग की अपेक्षा व्यापारी वर्ग द्वारा अपेक्षित है। अधिकारियों ने सभी आम जनों से यह अपेक्षा की है। आज जन  किसी प्रकार से सामग्री की आपूर्ति के संबंध में दिग्भ्रमित ना हो। शासन-प्रशासन का संयुक्त दल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु पर्याप्त व्यवस्था करवाई जाएगी। प्रमुख सड़क रूट जो कि रायपुर से मनेन्द्रगढ़ के बीच है में एक स्थान डोला में वाहन चालकों के संगठन द्वारा सभी वाहन चालको को वाहन चालान से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। इसकी सूचना आपारियों,  परिवहन कर्ताओं ने दी। इन समस्याओं के समाधान हेतु अन्य राज्य के अधिकावियों से समन्वय स्थापित करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया। उक्त बैठक में सुखविंदर सिंह भामरा (बी.बी.सी. कंपनी ), विपिन आर. नायर ( एन.टी.डब्लू.), प्रीतेश जायसवाल, रातेन्द्र कुमार यादव, शहीद (अली ब्रदर्स), विकास अग्रवाल (कान्हा गुड्स), लालजी कुशवाहा (दिल्ली यूपी एमपी ट्रांसपोर्ट), गौरव विश्वकर्मा ( प्रकाश गुड्स कैरियर), अखिलेश प्रताप सिंह, आनंद अग्रवाल, (चेंबर अध्यक्ष एमसीबी / कोरिया ), विनोद सिंह  ठाकुर (चन्दन रोड लाइन्स ) उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad