शहर के बीचो बीच स्थित एच.पी. फ्यूल टैंक मे भी दिखा, ट्रांपोर्टरों के हड़ताल का व्यापक असर - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Tuesday, January 2, 2024

शहर के बीचो बीच स्थित एच.पी. फ्यूल टैंक मे भी दिखा, ट्रांपोर्टरों के हड़ताल का व्यापक असर

राजेश कुमार साहू 

जिला -एम.सी. बी.- मनेन्द्रगढ़ के झगराखंड रोड पर स्थित एन.एच.43 पर, हिट एंड रन कानून को लेकर हड़ताल पर गए ट्रक ड्राइवरों के कारण श्री राम फ्यूल मे भी पेट्रोल,डीजल भरवाने वालों की लम्बी कतारें दिखी,सैकड़ो के तादात मे लोग टू व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ियों मे तेल भरवाते हुए दिखे,यहाँ तक की जेरिकॉन,प्लास्टिक की बोतलों मे भी तेल लेकर जाते हुए लोगों को देखा जा सकता था l लोगों को इस बात का डर है कि ट्रांसपोर्ट बंद होने से सारी गाड़ियां रुक जाएंगी जिससे आवागमन से ले कर व्यापार तथा महंगाई बढ़ने के साथ -साथ व्यापार मे काफी गिरावट देखने को मिल सकती है l इन्हीं समस्याओं को देखते हुए लोगों को सैकड़ो के तादाद मे पेट्रोल,डीजल भरवाते देखा गया l श्री राम फ्यूल के मैनेजर ने बतलाया-"तेल की हमारे यहाँ कोई किल्लत नहीं है l पर्याप्त मात्रा मे प्रतिदिन की तरह तेल दिया जा रहा है l यहाँ तक कि आज एक और भरी हुई टैंकर भी आने वाली है l जिससे तेल की कमी का सवाल ही नहीं उठता l"           

सरकार -खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उप संरक्षण के संचालक ने छत्तीसगढ़ के समस्त कलेक्टरों को निर्देशित किया है l की डीजल एवं घरेलु एल.पी.जी.अति आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी मे शामिल है तथा इनकी आपूर्ति किसी भी स्थिति मे किसी के द्वारा प्रभावित नहीं की जा सकती है,अतः इनकी सतत् परिवहन एवं आपूर्ति हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें l

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad