राजेश कुमार साहू
मनेन्द्रगढ़ /02 जनवरी 2024/ आज ग्राम पंचायत खैरबना (बैगापारा) में आयोजित पीएम -जनमन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे दिल्ली से आए रवि टेलटीया ,सहायक महा प्रबंधक जनजातीय मंत्रालय दिल्ली, शिविर में बैगा परिवार के सदस्यों से मिलकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा किये। इसके साथ ही आज शिविर में वन अधिकार पत्र के 06 प्रकरण, आधार कार्ड के 09 प्रकरण, आयुष्मान कार्ड के 20 प्रकरण, 08 खाता के प्रकरण, स्वास्थ्य विभाग से टी.बी. के 05, बी.पी. एवं शुगर के 30, सिकलीन के 30, हिमोग्लोबिन 25 तथा एक गर्भवती माता की जांच की गयी।