आबकारी विभाग के अधिकारीयों ने ओवररेट में शराब बेचते सेल्समेनों को रंगे हाथों पकड़ा - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Sunday, December 31, 2023

आबकारी विभाग के अधिकारीयों ने ओवररेट में शराब बेचते सेल्समेनों को रंगे हाथों पकड़ा

रायपुर । अभनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां शराब दुकान में आबकारी विभाग ने दबिश दी है। इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारीयों ने ओवररेट में शराब बेचते सेल्समेनों को रंगे हाथों पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि अभनपुर देशी एवं विदेशी शराब दुकान में ओवरेट में शराब बिक रहा था, जिसकी शिकायत के बाद आबकारी विभाग की टीम ग्राहक बनकर शराब खरीदने पहुंचे और दबिश देते हुए सेल्समेनों को अधिक रेट में शराब बेचते आबकारी कमिश्नर ने स्वयं रंगेहाथों पकड़ा। आबकारी विभाग ने लाखो रुपए की गड़बड़ी का अंदेशा जताया है। जिसके बाद से कार्रवाई लगातार 12 बजे तक चलती रही, जो आज सुबह पुनः शुरू हो गई है।बता दें कि अभनपुर व नयापारा के शराब दुकानों में लंबे समय से ओवररेट में शराब बिक रही है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad