विकासखण्ड मनेंद्रगढ़, खड़गवां, जनकपुर सहित समस्त समितियों में होगा कार्यक्रम का आयोजन। प्रत्येक अटल चौक पर भी कार्यक्रम आयोजित करने दिये निर्देश। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Friday, December 22, 2023

विकासखण्ड मनेंद्रगढ़, खड़गवां, जनकपुर सहित समस्त समितियों में होगा कार्यक्रम का आयोजन। प्रत्येक अटल चौक पर भी कार्यक्रम आयोजित करने दिये निर्देश।

राजेश कुमार साहू 

मनेन्द्रगढ़/22 दिसम्बर 2023/ छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार ’’राष्ट्रीय सुशासन’’ दिवस दिनांक 25 दिसम्बर 2023 को जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के 14 आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना की राशि के वितरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिले के अंर्तगत विकासखंड स्तर का कार्यक्रम जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के कृषि उपजमंडी प्रांगण चैनपुर, भरतपुर विकासखंड में जनकपुर सहकारी बैंक कैम्पस में एवं खड़गवां विकासखंड में जनपद कार्यालय प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। जिले के शेष 11 समितियों में समिति स्तर पर प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का प्रमाण पत्र विशिष्ठ अतिथियों द्वारा हिग्राहियों को प्रदान किया जायेगा। वर्ष 2014-15 में दस समितियों के 3364 कृषकों को उनके उपार्जित धान 156934 क्विटल के विरुद्ध चार करोड़ सत्तर लाख एवं वर्ष 2015-16 के दौरान उक्त 10 समितियों के 1315 कृषकों को उनके 58126.80 क्विटल धान के विरुद्ध एक करोड़ चौहत्तर लाख रुपये राशि सीधे उनके बैंक खाते में अन्तरण की जायेगी। इस प्रकार उक्त दोनों वर्षों का कुल 4679 किसानों को छः करोड़ चौवालिस लाख रूपये प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी। विकासखंड स्तर पर आयोजित तीनों केंद्रों पर माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा लाभांवित किसानों से सीधा संवाद किया जायेगा। इस हेतु केन्द्रों पर टू वे इंटरनेट कनेक्शन युक्त डिस्प्ले की व्यवस्था किया जा रहा है। साथ ही शेष ग्यारह समितियों में माननीय मुख्यमंत्री जी के संवाद का सीधा प्रसारण दिखाए जाने की समुचित व्यवस्था की गई है। विदित हो कि जिले के 14 समितियों के 24 उपार्जन केंन्द्रों में अभी तक 156767 क्विटल धान की खरिदी की जा चुकी है, इस वर्ष जिले के धान खरीदी का लक्ष्य 855890 क्विटल निर्धारित किया गया है, शासन के नवीन निर्देशानुसार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है। उक्त समस्त कार्यक्रम कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन में संपादित किया जाना है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad