राजेश कुमार साहू
मनेन्द्रगढ़/22 दिसम्बर 2023/ हर एक नागरिक का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का का मकान हो, जिसमें वह अपने परिजनों सहित आराम का जीवन व्यतीत कर सके। परन्तु आर्थिक स्थित खराब होने के कारण सभी का यह सपना सकार नहीं हो पाता। गरीब, असहायों के सपने को साकार करने के लिए शासन द्वारा ‘प्रधानमन्त्री आवास योजना‘ चलाई जा रही है। जिसके माध्यम से ऐसे गरीब असहाय जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं था और निर्धनता के कारण अपना आवास बनाने में असमर्थ थे। उन्हें इस योजना का लाभ देकर सरकार द्वारा गरीबों का सपना साकार किया जा रहा है। अब तक लाखों लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है, और दिया जा रहा है। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना‘ गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।
जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अन्तर्गत ग्राम उजियारपुर की निवासी श्रीमती छोटी बाई द्वारा बताया गया कि मुझे प्रधानमन्त्री आवास का लाभ दिया गया है, और मकान बनाने का काम चल रहा है। इससे पूर्व हमारा घर झोपड़ीनुमा था। पक्का घर बनाने का मेरा सपना था, लेकिन यह सपना कैसे पूरा होगा, मैं नहीं जानती थी। मुझे जब लोगों ने बताया कि मोदी जी ने एक घर बनाने की योजना चलाई है, तब मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। अब जब मैं अपने पक्के मकान में रहूंगी, तो मुझे यह सोचकर एक सपना लगता है। पहले झोपड़ीनुमा घर में सांप बिच्छू आ जाते थे। बरसात में झोपड़ी टपकने लगती थी और ठंड के दिनों में बहुत परेशानी होती थी, पूरी रात आग के सहारे मेरा परिवार रहता था। अब पक्के घर में हम और हमारे बच्चे खुशहाली से रहेंगे। आवास एवं आवास निर्माण का पैसा मुझे प्राप्त हो रहा है। हमारा सपना साकार हो रहा है। हम प्रधानमंत्री मोदी जी एवं राज्य के मुख्यमंत्री साय जी के आभारी हैं। जिन्होंने गरीबों को उनके सपने को पूरा करने का अवसर दिया। अब उनके कारण ही हम पक्के मकान में रहेंगे।