SARANGGARH : पत्रकार दिनेश जोल्हे बना 'छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ' सारंगढ़ का जिलाध्यक्ष। - PRACHAND CHHATTISGARH

Friday, November 7, 2025

SARANGGARH : पत्रकार दिनेश जोल्हे बना 'छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ' सारंगढ़ का जिलाध्यक्ष।

सारबिला : जिले के पत्रकार दिनेश जोल्हे को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है। उनके इस नियुक्ति पत्र के जारी होने के बाद से ही पत्रकारिता जगत में उन्हें लगातार शुभकामनाएँ मिल रही हैं।


दिनेश जोल्हे लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं इनकी पढ़ाई स्नातक के बाद विधि पढ़ाई(LLB) कर चुके है अपनी पत्रकारिता की क्षेत्र में लगभग 10 वर्षों से जनहित में जुड़कर पत्रकारिता का कार्य कर रहे है और अपनी निष्पक्ष, सटीक,सार्थक जनहित से जुड़ी खबरों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हमेशा सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। उनकी निष्ठा, ईमानदारी और पत्रकारिता के प्रति समर्पण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ ने उन्हें सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।

उनकी यह जिम्मेदारी न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन के लिए सम्मान का प्रतीक है, बल्कि जिले के समस्त पत्रकार समुदाय के लिए भी गर्व का विषय है। स्थानीय पत्रकारों ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में पत्रकारों की समस्याओं का समाधान होगा और संघ की गतिविधियाँ और भी सशक्त बनेंगी।

दिनेश जोल्हे ने अपने नियुक्ति के बाद कहा कि वे पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा, समाज में सकारात्मक बदलाव और सत्य आधारित पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे। यही नहीं पत्रकारों को झूठे केश में फ़साने, दबाव बनाकर प्रताड़ित करना ये सभी विषयों पर मुखर होकर पत्रकारों के साथ रहेंगे।

छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने भी उन्हें बधाई देते हुए आशा जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा। आपकी यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व का विषय है।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad