सिकोसा बाजार में सट्टा - पट्टी के साथ युवक हुआ गिरफ्तार।

4 (क) जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

बालोद। थाना गुण्डरदेही में पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा, जिले में जुआ सट्टा अवैद्य शराब बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 23/07 को मुखबीर सूचना पर सिकोसा निवासी शाहिद रजा, पिता सुबराती खान उम्र 21 वर्ष साकिन, सिकोसा थाना गुण्डरदेही के द्वारा बाजार चौक सिकोसा आम जगह में विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा - पट्टी नामक जुआ खेलने की सूचना पर सहायक उप निरीक्षक पी आर साहू को रेड कार्यवाही हेतु सिकोसा रवाना किया गया। 


टीम द्वारा सिकोसा बाजार चौक के पास घेराबंदी किया तो आरोपी शाहिद रजा पिता सुबराती खान उम्र 21 वर्ष साकिन सिकोसा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसे का सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडा गया। 

उसके कब्जे से नगदी रकम 1500 रूपये एवं अंको के सामने रूपये पैसे का दांव लगा एक लाईनिंगदार कागज में लिखा 01 नग सट्टा - पट्टी पर्ची व एक डाट पेन मिला जिसे जप्त कर आरोपी शाहिद रजा का कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट में  गिरफतार किया गया; एवम आरोपी को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत जेल भेजा गया है।

नाम आरोपी : शाहिद रजा पिता सुबराती खान उम्र 21 वर्ष साकिन सिकोसा, थाना गुण्डरदेही, जिला - बालोद।

जप्त संपत्ति : सट्टा पट्टी ,पर्ची ,1500 रुपये नगद।