जुआ एक्ट में सटोरिया शेख जाहिर हुआ गिरफ्तार - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Tuesday, March 2, 2021

जुआ एक्ट में सटोरिया शेख जाहिर हुआ गिरफ्तार

 सट्टा पट्टी सहित 1880 रूपये नगद जप्त


रेस्ट हाउस क पास बस स्टेंड आम जगह से की गई गिरफ्तारी

अमित मंडावी
जिला प्रमुख

गुण्डरदेही
(बालोद)। थाना गुण्डरदेही में आमजन की सुचना पर की शेख जाहिर रेस्ट हाउस बस स्टैंड आम जगह पर सट्टा नामक जुए का खेल खिला रहा है, सहायक उप निरीक्षक दुर्जन रावते के हमराह विशेष टीम भेजकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई ,सटोरिया शेख जाहिर के कब्जे से 19 नग़ सट्टा पट्टी पर्ची डॉट पेन के साथ 1880 रूपये नगद रकम जप्त किया गया ,आरोपी को 4क जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार ,प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ,की गई एवम जेल दाखील किया गया |

नाम आरोपी –शेख जाहिर पिता शेख सलीम 

25 साल निवासी वार्ड न 03 गुण्डरदेही बालोद 

जप्त संपत्ति –नगदी रकम 1880 रूपये , 19 नग़ सट्टा पर्ची एक डॉट पेन



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad