पखांजुर (कांकेर)। बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ हुई मारपीट की घटना की गूंज प्रदेश के साथ देशभर में सर्वत्र निंदा के बाद अब जनताना सरकार ने बैनर-पोस्टर जारी कर इसका विरोध दर्ज किया है। कुवेमारी एरिया कमांडर के नाम से जारी बैनर में घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, कांकेर कलेक्टर और एसपी पर लोकतंत्र की हत्या किए जाने का जिक्र है। माओवादियों ने इसकी सजा जन अदालत में दिए जाने की बात कही है,
बता दें कि पत्रकार कमल शुक्ला पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने 26 सितंबर शनिवार को उस वक़्त हमला कर दिया था, जब वह एक अन्य पत्रकार के साथ एक मामले की शिकायत लेकर थाने गए थे। इस घटना को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर के निर्देश दिए थे। एफआईआर के बाद कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी हुई; लेकिन गैर जमानती धाराओं की वजह से मुचलके पर रिहा कर दिया गया। इस घटना को लेकर पत्रकारों में नाराजगी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी घटना की निंदा करते हुए मामले की जांच किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जांच के बाद धाराएं जोड़ी जा सकती है।
इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी और कांकेर के कलेक्टर-एसपी की भूमिका पर सवाल उठाया गया। माओवादियों की ओर से जारी बैनर-पोस्टर में भी इन्हीं नामों का जिक्र करते हुए जनअदालत में सजा दिए जाने का फरमान सुनाया गया है। माओवादियों की ओर से जारी किए जाने वाले इस बैनर-पोस्टर के तरीकों पर पुलिस संशय जता रही है।
इस मामले में डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि - "पहली नजर में यह बैनर-पोस्टर फर्जी लग रहा है, फिर भी इसकी पुष्टि के लिए बस्तर आईजी को निर्देश दिए गए हैं।"
join our Whatsapp group