रायगढ़ जिला प्रेस एसोसिएशन ने की पत्रकार कमल पर हमले की निन्दा। - PRACHAND CHHATTISGARH

Post Top Ad

Saturday, September 26, 2020

रायगढ़ जिला प्रेस एसोसिएशन ने की पत्रकार कमल पर हमले की निन्दा।

 पत्रकारों की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं- सुभाष

*लक्ष्मी नारायण लहरे 

 रायगढ़। पत्रकार कमल शुक्ल पर हमले की निन्दा करते हुए राजनेताओं को समझाइश देते हुए प्रेस एसोसिएशन  कोर कमेटी के चेयरमैन सुभाष त्रिपाठी, वरिष्ठ सदस्य रमेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, विनय पांडेय, प्रेम नारायण मौर्य, प्रवीण त्रिपाठी, हरेराम तिवारी, गणेश अग्रवाल, सुनील नामदेव, नंदकुमार पटेल, हेमंत, प्रभात साहू, नरेंद्र कश्यप, आलोक पांडेय, शेषचरण गुप्ता, हीरा मोटवानी, चूड़ामणि साहू, मोहसिन खान, संतोष साहू, शमशाद अहमद, सत्यजीत घोष, अमित शर्मा, विवेक श्रीवास्तव, अमित पांडेय, अभिषेक उपाध्याय, दीपेश अग्रवाल, कमल शर्मा, भीमसेन तिवारी, संतोष मेहर, नितिन सिन्हा, साकेत पांडेय, शशि यादव, भूपेंद्र राजपूत,हेमसागर श्रीवास, प्रमोद यादव, प्रतीक मिश्रा,विपिन राय, हर्ष अग्रवाल, अक्षय कुमार, राजा खान, निलेश मिश्रा, टिल्लू शर्मा,कृष्णा मिश्रा, विजयंत खेडुलकर, नरेंद्र चौबे, प्रकाश थवाईत, आशीष शर्मा, प्रशांत तिवारी, विकास पांडेय, मनीष सिंह,श्रीपाल, संजय साहनी, टिंकू देवांगन, रिवेश पोडवार, देवेश देवांगन, कौशल अग्रवाल, प्रशांत सिहं, दुर्गा चरण, मोहन नायक, सुभाष मित्तल, संजय शर्मा, विपिन सवन्नी, नीरज शर्मा, विजय डनसेना, दीपक मिश्रा, विष्णु शर्मा, दिनेश जोल्हे, शोभादास मानिकपुरी, गौतम पंडा, उमेश साव, घनश्याम पटेल, उत्तम पटेल, शशि गौंटिया, अशोक बारिक, कैलाश नायक, दिलीप सतपथी, शिव राजपूत, रोहिताश्व बेहरा, श्रीमती सुरजीत कौर, कुमारी ज्योति ठाकुर, श्रीमती आकांक्षा शर्मा, रंजीत कुमार, सुदीप मंडल, नवरतन शर्मा, महादेव पडि़हारी,आदि ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बर्दाश्त नही किया जाएगा।


 कांकेर में पुलिस थाने के बाहर ऐसा होना और पत्रकार को घेर कर मारना बहुत ही कायरता वाली हरकत है, जिला प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने शासन से कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। और कहा है कि यदि ऐसा हुआ तो इस प्रकार से छबि खराब होगी और पत्रकार बिरादरी इसका पुरजोर विरोध करेगी।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad