BALOD : ग्राम पंचायत बोहारडीह के आश्रित ग्राम मुजगहन में नालियों का साफ सफाई जारी। - PRACHAND CHHATTISGARH

Post Top Ad

Thursday, June 12, 2025

BALOD : ग्राम पंचायत बोहारडीह के आश्रित ग्राम मुजगहन में नालियों का साफ सफाई जारी।

बालोद/गुरुर | 12 जून 2025:

स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत बोहारडीह के आश्रित ग्राम मुजगहन में नालियों की सफाई और अन्य बुनियादी सुधार कार्य तेज़ी से किए जा रहे हैं। बरसात से पहले जलभराव और गंदगी की समस्या से बचने के लिए नालियों की नियमित सफाई, झाड़ियों की कटाई और जल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा सक्रिय रूप से करवाया जा रहा है।

इस कार्य में सरपंच राजेंद्र साहू स्वयं निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव की समस्याओं को प्राथमिकता देकर उनका समाधान करना ही जनप्रतिनिधि के रूप में उनका कर्तव्य है।

स्वच्छता कार्य की मुख्य गतिविधियां :

नालियों की सफाई :

सफाई कर्मचारियों और मजदूरों की मदद से नालियों में जमा कचरा हटाया जा रहा है ताकि बारिश के मौसम में जलजमाव की स्थिति न बने।

झाड़ियों की कटाई :

नालियों के किनारे उगे कंटीले पौधे और झाड़ियाँ हटाकर मार्ग को साफ और सुरक्षित बनाया जा रहा है।

जल आपूर्ति सुधार :

गांव में पेयजल मोटर का स्विच खराब हो गया था, जिसे तत्काल बदला गया। साथ ही पुराने हो चुके नल कनेक्शनों की टोटियाँ भी नई लगाई गईं, जिससे पानी की आपूर्ति अब सुचारु रूप से हो रही है।

सरपंच की पहल और उद्देश्य :

सरपंच राजेंद्र साहू ने बताया कि ग्रामवासियों को साफ-सुथरा और सुविधाजनक वातावरण देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। “गांव की मूलभूत समस्याओं को समय रहते हल कर, स्वच्छ और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य है,” उन्होंने कहा।

ग्रामवासियों की प्रतिक्रिया :

स्थानीय लोगों ने पंचायत के इस कदम की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से गांव में स्वच्छता के साथ-साथ जागरूकता भी बढ़ रही है।





No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad