BALOD : सनौद थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चों की सड़क दुघर्टना, एक की मौके पर ही मौत । - PRACHAND CHHATTISGARH

Post Top Ad

Sunday, December 8, 2024

BALOD : सनौद थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चों की सड़क दुघर्टना, एक की मौके पर ही मौत ।

BALOD : जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अरमरीकला में अध्ययनरत दो बालक स्कूल से छुट्टी पश्चात अपने घर सनोद - बोहारा वापसी के दरम्यान काली मंदिर सनाैद के पास लगभग  पौने बारह बजे सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। दोनों बालकों को धमतरी मसीही अस्पताल ले जाया गया।


डॉक्टर  द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक बालक उज्ज्वल कुमार पिता धरमपाल साहू कक्षा 10 मृत घोषित किया गया है और दूसरा बालक खेमेंद्र कुमार पिता भूपेश कुमार कक्षा 8 की स्थिति गम्भीर है। गंभीर स्थिति में घायल छात्र का इलाज जारी होना बताया जा रहा है। 

इस बीच नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने हेतू पालको के द्वारा बकायदा चाबी प्रदान कर बैगर लाइसेंस और बैगर हेलमेट पहने हुए गाड़ी चलाने देना कितना भारी पड़ सकता है इसका ताजा उदाहरण इस घटनाक्रम को देखकर समझा जा सकता है। 

बता दें कि जिला प्रशासन बालोद के द्वारा एवं स्कूल प्रबंधन के द्वारा लगातार स्कूली बच्चों को पालको के द्वारा वाहन चलाने की अनुमति प्रदान किये जाने को लेकर मिंटिग किया जा चुका है और इस मिंटिंग में पालको को खुले तौर पर समझाइश दिया जा चुका है बावजूद इसके स्कूली बच्चों के अंदर बैगर नियम के वाहन चलाने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
अमीत मंडावी 







No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad