ग्राम बड़भूम में देव मड़ाई 9 तारीख सोमवार को आयोजित होने जा रहा है। गुरूर ब्लाक के अंतिम छोर में जंगलों के बीच मे बसा हुआ है गाँव जहां आदिवासी रीति रिवाज और परंपराओं की झलक देखने को मिलेगा।
इस बीच हर वर्ष की भांति राजाराव पठार में वीर मेला का आयोजन होने से बड़भूम मंडाई में काफी भीड़ होने की उम्मीद है। ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष साधुराम कुरैटी ने बताया कि रात्रिकालीन मनोरंजन के लिए भूपेश प्रकाश नाचा पार्टी साल्हे टोला चारामा जिला कांकेर का कार्यक्रम रखा गया है।
अमीत मंडावी |