JAGDALPUR : जन अधिकार मोर्चा के द्वारा जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर रैंप के निर्माण हेतु स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन। - PRACHAND CHHATTISGARH

Post Top Ad

Sunday, November 24, 2024

JAGDALPUR : जन अधिकार मोर्चा के द्वारा जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर रैंप के निर्माण हेतु स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन।

जगदलपुर : जन अधिकार मोर्चा के द्वारा 24/11 महाप्रबंधक रेलवे मंडल विशाखापत्तनम के नाम जगदलपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक को रेलवे स्टेशन पर रैंप निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा गया। 


इस ज्ञापन में कहा गया कि बस्तर संभाग के मुख्य रेलवे स्टेशन जगदलपुर में आज दिनांक तक रैंप का निर्माण नहीं किया गया है विदित हो कि जगदलपुर से अधिकांश यात्री जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित रहते हैं वे उपचार के नाम पर विशाखापत्तनम की शरण लेते हैं, चूंकि रैंप के न होने से विकलांग और अति पीड़ित मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।


बस्तर के इतने बड़े भू-भाग में केवल एक मुख्य रेलवे स्टेशन जगदलपुर है और यहां पर रैंप का निर्माण न होना अत्यंत चिंता जनक विषय है जिसका जन अधिकार मोर्चा घोर विरोध करता है और यह मांग करता है कि अविलंब रैंप का निर्माण किया जाए।

जिस बस्तर भू-भाग (किरंदूल,बचेली) से कच्चे लोहे का परिवहन बड़े जोर शोर से किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर उचित व्यवस्था न देना किसी भी स्थिति में न तो उचित है और न ही न्याय संगत है ।

रैंप का निर्माण यथाशीघ्र न होने की स्थिति में जन अधिकार मोर्चा जन हित में भविष्य में रेल रोको आंदोलन का मार्ग अपना सकता है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आपकी और विभाग की होगी। कृपया की गई कार्यवाही से अवगत कराने का कष्ट करेंगे।


इस अवसर पर जन अधिकार मोर्चा के प्रदेश प्रभारी कर्मवीर सिंह जादौन, प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रिका सिंह, प्रदेश महासचिव नितेश कुमार जैन,प्रदेश उपाध्यक्ष रवि तिवारी, प्रदेश संयुक्त सचिव दशमुराम सेठिया,प्रदेश सचिव अशोक जायसवाल,बस्तर संभाग उपाध्यक्ष जयंत साहू, बस्तर संभाग उपाध्यक्ष विनय मंडल,बस्तर संभाग उपाध्यक्ष सुनीता शोरी,जिला सचिव चंद्रिका प्रसाद देवांगन एवं अन्य पदाधिकारी गण शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad