HANDBILL : उप केंद्र डोंगरीगुडा और जेसीआई द्वारा पशु चिकित्सा शिविर आयोजन।

कोंडागांव : ग्राम पंचायत डोंगरीगुडा (राऊतपारा) में जे सी आई और कृत्रिम गर्भाधान उप केंद्र डोंगरीगुडा के सयुंक्त तत्वाधान में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पशुओं में टीकाकरण, डिवर्मिंग किया जाकर कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण को बढ़वा देने पर जोर दिया गया सवर्प्रथम श्री प्रदीप श्रीवास्तव सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 

जेसीआई की अध्यक्षा डा० श्रीमती नीता मिश्रा, सहायक प्रधायपक कृषि विश्वविद्यालय नारायणपुर द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मंच पर विराजमान उप सचालक, डा०शिशिर कांत पाण्ड्य, सम्मानीय सरपंच महोदय उप सरपंच श्री घनश्याम सोरी, पंच रायधर यादव का पुष्पगुच्छ से पशु सखी आस्तीना दीवान और सबरमाती सोरी के द्वारा सम्मानित किया गया। 

पशुधन विकास विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी श्री रामु कश्यप और श्री सुकमान सोरी का डा० नीता मिश्रा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। उसी कड़ी में जेसीआई द्वारा उत्कृष्ट 06 किसानो को दूध केटली और मिनरल मिक्सर देकर सम्मान किया गया उप संचालक महोदय द्वारा पशुओं के रख रखाव और उससे उन्नत किसान कैसे बना जाएगा के सम्बन्ध  में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया। उसके बाद डा० नीता मिश्रा द्वारा अपने पशुओं को उपलब्धता अनुसार हरे- चारे को जैसे मक्का से शायलेज बना कर पशुओं को खिलाने से उनका ग्रोथ में और उत्पादन में वृद्धि होने की संभावना बढ़ जाएगी के बारे मे किसनो को बताया गया। 


कार्यक्रम के अंत में डा० एस के पाण्ड्य, उप संचालक का सम्मान एवं श्री प्रदीप श्रीवास्तव सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत डोंगरीगुडा राऊतपारा  के ग्रामीण जानो के साथ पशु सखी आस्तीना दीवान, सबरमाती, बासन नेताम, अनामिका, मोती राम उपस्थित रहे!