रायपुर। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के खिलाफ टिप्पणी करना आरटीआइ एक्टिविस्ट और कांग्रेस नेता कुणाल शुक्ला को अब भारी पड़ गया है। बता दें कि आज सुबह अचानक राजस्थान से पुलिस रायपुर उनके निवास पहुंची।
दरअसल राजस्थान में कोटा जिले के किशोरपुरा थाना पुलिस रायपुर पहुंची हुई है। RTI एक्टिविस्ट और कांग्रेस नेता कुणाल शुक्ला के खिलाफ दर्ज FIR के संबंध में पुलिस यहां पहुंची है। कुणाल शुक्ला के शैलेंद्र नगर स्थित आवास में लोकल पुलिस के साथ राजस्थान पुलिस भी मौजूद है। पूरा मामला लोकसभा स्पीकर पर टिपण्णी से जुड़ा हुआ है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद कोटा के किशोरपुरा थाना में धारा 419,500,66(D),67 समेत 120B की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। राजस्थान पुलिस के दो आरक्षक स्तर के कर्मचारी पहुंचे है कुणाल शुक्ला के आवास। इस मामले पर राजस्थान की पुलिस को 8 तारीख के भीतर पेश होने को कहा है