शराब की ओवर रेटिंग पर नहीं लग पा रहा रायपुर में लगाम - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Wednesday, July 3, 2024

शराब की ओवर रेटिंग पर नहीं लग पा रहा रायपुर में लगाम

 

रायपुर - रायपुर के सभी शराब दुकानों के सुपरवाइजर और सेल्समैनों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह एमआरपी से ज्यादा एक पैसा न लें, इसके बावजूद सेल्समैन और सुपरवाइजर के कान पर जू🦗 तक नहीं रेंगती, वह बिना किसी डर भय के लगातार शराब प्रेमियों से एक्स्ट्रा पैसा वसूलते रहते हैं। 

एक पउआ जोकि 130 रुपए का आता है  उस पर यह लोग 10 से 20 रूपये अधिक लेते हैं जिस कारण यह पउआ 150 रुपए तक का हो जाता है। वही बोतल पे 100 से लेकर 200 तक ज्यादा ओवर रेटिंग कर वसूली की जा रही हैं अब ग्राहकों की मजबूरी है कि वह उस दुकान को छोड़कर दूसरे दुकान जाएं तो वहां भी कहीं यही ना आलम हो तो जायँ तो कहाँ जायँ इनकी कोई नहीं सुनने वाला नहीं और वहीं पर यह आबकारी विभाग खुद मुख्यमंत्री के अंदर में आता है उसके बावजूद इस आबकारी विभाग में इतना बड़ा भ्रष्टाचार है यह एक बहुत बड़ी चिंतनीय विषय है जब मुख्यमंत्री अपना ही विभाग नहीं ठीक से चला सकते तो उनके बाकी मंत्री और विधायक क्या खाक सरकार चलाएंगे। आज जब हमने सिलतरा अंग्रेजी और देशी शराब दुकान , मांडर अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान में रेट का पता किया तो यह सब ओवर रेटिंग इन्हीं दुकानों में पाई गई अब आगे देखना होगा कि इस पर आबकारी विभाग क्या कार्रवाई करता है

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad