स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Tuesday, July 16, 2024

स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

एमसीबी/15 जुलाई 2024 छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला शाखा ने आज जिले के एनएचएम साथियों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर के माध्यम से निम्नलिखित मांगों का ज्ञापन सौपा। जिसमें एनएचएम के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह पोर्ते  डॉ. अतीक सोनी  दीक्षा  मालती सिंह  र्स्वणा, भास्कर निराला, जगदीश कुमार सिंह, शैल कुमार  बृजमोहन भूपेंद्र प्रताप  उषा दीवान  वर्षा  मनीषा, अवनीश पाण्डेय, राजकुमार राजवाड़े, बलराज मिश्रा जनकपुर सहित समस्त अधिकारी  कर्मचारी उपस्थित विधानसभा में 19 जुलाई 2023 को इस वेतन वृद्धि की घोषणा की गई थी  जिसके लिए वार्षिक बजट में 350 करोड़ रुपये आबंटित किए गए थे। अब तक 5 विभागों को इस वृद्धि का लाभ मिल चुका है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को अभी तक यह लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। इस मुद्दे पर दिसंबर 2023 से अनेक बार सरकारी अधिकारियों को ज्ञापन और पत्र दिए गए हैं। इस अवस्था में 18 सूत्रीय मांगों में शामिल हैं नियमितीकरण  वेतन स्केल का निर्धारण वेतन वृद्धि  सेवा पुस्तिका का संशोधन कार्य मूल्यांकन में सुधार  और अन्य मुद्दे शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad