जिले के पर्यटन एवं पुरातात्विक स्थलों को किया गया चिन्हित... डॉ. विनोद पांडे - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Friday, July 19, 2024

जिले के पर्यटन एवं पुरातात्विक स्थलों को किया गया चिन्हित... डॉ. विनोद पांडे


एमसीबी/19 जुलाई 2024/ जिले के कलेक्टर डी. वेंकट राहुल के निर्देशानुसार जिले के पुरातत्व संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. विनोद पांडे के द्वारा 93 छोटे-बड़े सभी पर्यटन एवं पुरातात्विक स्थलों का चिन्हाकन किया गया है। इस सूची को अधतन किया जा रहा है, इसमें जिले के प्रमुख स्थल फॉसिल्स पार्क, रॉक पेंटिंग तिलौली, सीतामढ़ी हर चौका, चांग देवी का मंदिर, गढ़तर पहाड़ी, सिद्ध बाबा पहाड़, अमृत धारा जलप्रपात, रमदाहा जलप्रपात, कर्म घोंघा जलप्रपात, शिव धारा जलप्रपात, बिहारपुर जलप्रपात, च्युल जलप्रपात जनकपुर, सती मंदिर बरतुंगा, छिपछिपी, रानी कुंडी, चनवारी डांड महामाया मंदिर, कोटेश्वर महादेव, रमदइया धाम आदि प्रमुख स्थल सम्मिलित है।

डॉ. पांडेय ने बताया कि भारत सरकार पर्यटन बोर्ड द्वारा राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश के लिए सांकेतिक टेम्पलेट और मार्गदर्शन 2024 के अंतर्गत देश के सभी जिलों में पर्यटन एसेट बैंक बनाया जा रहा है। एमसीबी जिले की पर्यटन व पुरातत्व स्थलों की जानकारी भेज दी गई है। हमारे एमसीबी जिले में भी पर्यटन एवं पुरातत्व की असीम संभावनाएं हैं, उन्हें विकसित करने की आवश्यकता है। इस दिशा में कलेक्टर द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad