लगातार जारी है शराब दुकान में अवैध वसूली अधिकारिओं के सहयोग से - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Monday, July 15, 2024

लगातार जारी है शराब दुकान में अवैध वसूली अधिकारिओं के सहयोग से

रायपुर : सभी शराब दुकानों के सुपरवाइजरो को सख्त हिदायत दी गई है कि वह एमआरपी से ज्यादा पैसा न लें इसके बावजूद सेल्समैन और सुपरवाइजर के कान पर जू तक नहीं रेंगती, क्योंकि उन्हें अधिकारिओं का पूरा सरक्षण प्राप्त हैं देख लीजिए रायपुर कुर्रा का यह अंग्रेजी शराब दुकान कैसे यहाँ अवैध वसूली चालू हैं। 

इसके बाद आते हैं देवपुरी लालपुर यहाँ का भी यही हाल हैं 130 रूपये का पाव 140 में बेच रहे हैं। किसी अधिकारी का डर भय नहीं इन दोनों दुकानों के कर्मचारियों में। धन्य हैं सायं सायं की सरकार ?



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad