कलेक्टर लंगेह ने पंडो जनजाति परिवारों से की मुलाकात। बच्चों से कहा स्कूल जाना बहुत जरूरी है - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Saturday, July 6, 2024

कलेक्टर लंगेह ने पंडो जनजाति परिवारों से की मुलाकात। बच्चों से कहा स्कूल जाना बहुत जरूरी है


योगेंद्र प्रताप सिंह 

कोरिया, 6 जुलाई 2024 कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिले के पंडो जनजाति बाहुल्य क्षेत्र चेरवापारा सीतापारा में बच्चों और उनके पालकों से मुलाकात की।

26 जून से प्रारंभ हुए शालेय प्रवेश उत्सव के अंतर्गत लंगेह लगातार विभिन्न स्कूलों का दौरा कर रहे हैं। लंगेह ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा पढ़ोगे-लिखोगे-सिखोगे तब एक अच्छे नागरिक बनोगे स्वयं परिवार और समाज का विकास करोगे। इसलिए प्रतिदिन स्कूल जरूर जाएं।

उन्होंने पालकों से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें भले ही घर के काम जरूरी हों। शासन हर स्तर पर आप लोगों के सहयोग के लिए तैयार है।

लंगेह ने ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी बरतने की भी सलाह दी। बरसात के मौसम में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, ताजा और गर्म भोजन का सेवन करें, साफ पानी पीएं। सांप या जहरीले कीड़े काटने पर तत्काल अस्पताल लेकर जाएं।

शालेय प्रवेश उत्सव के तहत कलेक्टर विनय कुमार लंगेह का यह दौरा शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समुदाय के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad