नौकरी लगाने के नाम पर रुपए मांगने वालों से रहे सावधान


योगेंद्र प्रताप सिंह 

एमसीबी/07 जून 2024/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आमजनों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालो से सचेत व सावधान रहने की सलाह दी है। कलेक्टर ने कहा है कि आमतौर पर कुछ लोग सरकारी दफ्तरों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर भोले भाले लोगों से रुपये ठग लेते है। ऐसी शिकायतें सामने आई है। जिस पर जिला पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में नौकरी लगवाने के नाम पर जो भी रुपए मांगे उसकी तत्काल शिकायत नजदीकी थाने अथवा जिला प्रशासन को दें। जिस पर कार्यवाही की जावेगी। किसी भी सरकारी दफ्तर में रुपए लेकर नौकरी देने का कोई प्रावधान नहीं है पूरी पारदर्शिता के साथ कोई भी नियुक्ति किये जाने का प्रावधान है। अतः ऐसे लोगों से सावधान व सचेत रहे। 

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों संध्या सिंह निवासी वेस्ट चिरमिरी पोड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सरभोका का रहने वाला आरोपी नीलेश पाल कई लोगों को कलेक्ट्रेट व अन्य विभागो में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपया लेकर नौकरी नहीं लगवाया है तथा छ.ग. शासन का फर्जी नियुक्ती पत्र देकर धोखाधड़ी किया है। प्रार्थिया संध्या सिंह से भी वर्ष 2023 के सितम्बर अक्टूबर माह में 02 लाख 30 हजार रुपया लेकर छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर छ.ग. तथा कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर छ.ग. की फर्जी सील व फर्जी हस्ताक्षर किया हुआ तथा फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी किया व प्रार्थिया को नौकरी नहीं दिलाया है तथा उसके द्वारा दी हुई रकम को भी वापस नहीं कर रहा है कि रिपोर्ट पर थाना पोड़ी में धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नीलेश पाल को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर प्रार्थिया संध्या सिंह के अलावा अन्य कई लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये लेना व उन्हें फर्जी नियुक्ती पत्र देना स्वीकार किया। उसके निशानदेही पर पुलिस द्वारा फर्जी नियुक्ती पत्र व सील, मोहर अन्य दस्तावेजों की बरामद की गई है। पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही जारी है।