योगेंद्र प्रताप सिंह
सूरजपुर - मुख्य वन संरक्षक सरगुजा, के निर्देशानुसार वन मंडलाधिकारी सूरजपुर के मार्गदर्शन में तथा उपवन मंडलाधिकारी सूरजपुर के नेतृत्व एवम वन परिक्षेत्राधिकारी, परिक्षेत्र सहायक सूरजपुर, कसकेला के कर्मचारियों की उपस्थिति में तलाशी वारंट के माध्यम से ग्राम बतरा निवासी सेवक राम राजवाड़े पिता स्व• जुगेश्वर राजवाड़े के घर से अवैध रूप से रखे 56 नग साल चिरान की जप्ती की गई जिसकी अनुमानित कीमत 25000 रुपए होगी चिरान को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।