वन विभाग की सक्रियता से 25000 की चिरान की गई जप्त - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Friday, June 7, 2024

वन विभाग की सक्रियता से 25000 की चिरान की गई जप्त

        


योगेंद्र प्रताप सिंह           

सूरजपुर - मुख्य वन संरक्षक सरगुजा, के निर्देशानुसार वन मंडलाधिकारी सूरजपुर के मार्गदर्शन में तथा उपवन मंडलाधिकारी सूरजपुर के नेतृत्व एवम वन परिक्षेत्राधिकारी, परिक्षेत्र सहायक सूरजपुर, कसकेला के कर्मचारियों की उपस्थिति में तलाशी वारंट के माध्यम से ग्राम बतरा निवासी सेवक राम राजवाड़े पिता स्व• जुगेश्वर राजवाड़े के घर से अवैध रूप से रखे 56 नग साल चिरान की जप्ती की गई जिसकी अनुमानित कीमत 25000 रुपए होगी चिरान को जप्त  कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad