BALOD : जमीन दलालों के गुरूर पर चला बुलडोजर

गुरुर में अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर

गुरुर (बालोद) : गुरुर विकास खण्ड में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध प्लाटिंग की बाढ़ सी आ गई है। जमीन दलाल कालोनी एक्ट की नियम शर्तों को धता बताते हुए बेतरतीब तरीके से अवैध प्लाटिंग कर नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे थे। 

अनुविभागीय अधिकारी पूजा बंसल के निर्देश पर हुई बड़ी कार्यवाही।

लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुरुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती पूजा बंसल के निर्देश पर तहसीलदार एवं नगर पंचायत गुरुर ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलाकर नगर के वार्ड क्रमांक 02 देउर मंदिर के पीछे खसरा नंबर 91/5 का टुकड़ा रकबा 0.24 में चल रहे अवैध प्लाटिंग एवं बनाए गए अस्थाई सड़क को हटाया।


विदित हो कि विगत पांच वर्षों से एक सत्ताधारी दबंग नेता के राजनीतिक संरक्षण के चलते पूरे संजारी बालोद विधान सभा क्षेत्र के नगरीय निकाय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन दलालों के द्वारा कृषिभूमि पर नियम विपरीत अवैध प्लाटिंग कर नियम कानूनों से अनजान भोले भाले लोगों की आखों में धूल झोंक कर उन्हें बड़ी बड़ी सब्जबाग दिखाकर लूटपाट मचा रखे थे।


 इन लोगों के द्वारा अभी तक जितने भी प्लाटिग किए गए है सब गैर कानूनी तरीके से किए गए हैं। इन जमीन दलालों के चंगुल में फंस कर जितने भी लोगों ने प्लाट खरीद कर मकान बनाए है अधिकांश लोग आज शासन द्वारा मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से वंचित होकर भटक रहे हैं। वहीं जमीन दलाल करोड़ों के आसामी बन गए हैं, तथा खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।




अमित मंडावी
संवाददाता