HANDBILL : जन अधिकार मोर्चा ने आवारा कुत्तों से मुक्ति हेतु निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

जगदलपुर। जन अधिकार मोर्चा ने निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी को  जगदलपुर शहर में बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा।



इस ज्ञापन में कहा गया कि शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बहुत बढ़ गया है जिसके कारण प्रत्येक चौक चौराहे पर कुत्तों का झुंड रहता है और ये छोटे छोटे बच्चों के अलावा पालतू पशुओं को भी काटने लगे हैं। इन कुत्तों के डर से लोगों ने सुबह शाम टहलना भी कम कर दिया है। 


जगदलपुर शहर के प्रत्येक वार्ड की स्थिति लगभग एक जैसी ही है इसलिए शहर के नागरिकों में भारी गुस्सा है ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रभारी कर्मवीर सिंह जादौन, प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र गौतम, जिला सचिव किरण देवांगन, जिला संयोजक रवि तिवारी,जिला सचिव अभिषेक सिंह, तोकापाल विकासखंड अध्यक्ष दशमु राम सेठिया, जिला सचिव सावित्री सिरदार व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।