HANDBILL : म्यूजिक एलबम अवार्ड समारोह 22 को - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Tuesday, May 21, 2024

HANDBILL : म्यूजिक एलबम अवार्ड समारोह 22 को

रायपुर। स्मार्ट सिनेमा म्यूजिक एलबम अवार्ड समारोह 2024 , 22 मई 2024 बुधवार को वृंदावन हाल में दोपहर 03 बजे से आयोजित है जिसमें 2023 में रिलीज वीडियो एलबम सान्ग के 18 श्रेणियों में अवार्ड की घोषणा की जाएगी। 

स्मार्ट सिनेमा म्यूजिक एलबम अवार्ड समारोह 2024 के आयोजक पी एल एन लकी और दीपक श्रीवास्तव ने बताया इस वर्ष स्मार्ट सिनेमा और जेसीआई रायपुर नोबल द्वारा एन माही फिल्म प्रोडक्शन एवम् इल्यूज़न वीएफएक्स के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है। 

हमारे द्वारा गीत-संगीत सिनेमा जगत के नए -पुराने कलाकारों, तकनीशियनों को प्रोत्साहित सम्मानित करने के उद्देश्य से 2023 से इसकी शुरुआत की गई जिसका दूसरा आयोजन इस वर्ष हो रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ फ़िल्म और एल्बम इंडस्ट्री से जुड़े निर्माता, निर्देशक और कलाकार अतिथि शामिल होंगे जिनके करकमलों से विजेताओं को अवार्ड प्रदान किया जाएगा। 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा इंडस्ट्री का प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह भी प्रतिवर्ष स्मार्ट सिनेमा के द्वारा आयोजित किया जाता है। 



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad