रायपुर। राजधानी रायपुर के जोन क्रमांक 05 के तहत वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 में वार्ड अध्यक्ष (पार्षद) मन्नू यादव के क्षेत्र में रिंग रोड चंगोराभाठा अंडरब्रिज से लेकर पहाड़ी तालाब दंतेश्वरी मंदिर मुख्य मार्ग में तालाब के सामने एक व्यवसायी गणेश किराना स्टोर्स वाले का बगैर "भवन अनुज्ञा, नियमितीकरण और रेनवाटर हार्वेस्टिंग के अलावा बगैर पार्किंग" के आलिशान व्यवसायिक बिल्डिंग तनकर अवैध रूप से खड़ी हो चुकी है।
बता दें कि निर्माणाधीन इस व्यावसायिक / आवासीय भवन का ना तो नक्शा पास हुआ है और ना ही भवन मालिक ने पार्किंग की सुविधा दी है और तो और यह मार्ग शहर के अंदरूनी इलाकों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, वहीँ पुरानी बस्ती, कुशालपुर तथा चंगोरा भाटा जैसे घनी आबादी होने के कारण अधिकांश शहरी आबादी के बाशिंदों का अंतर्राज्यीय बस स्थानक भाठागांव के लिए भी आवागमन के लिए चुनाव किया जाता है। वहीँ बता दें कि बरसात लगते ही इस मार्ग में जल भराव लगभग घुटने से ऊपर घंटों लबालब रहता है ऐसे में इस अवैध भवन का नाली के ऊपर कब्ज़ा और पार्किंग की जगह नहीं देना अधिकारिओं को घुस की मोटी रकम खिलाकर किया हुआ लगता है वरना सिर्फ नोटिस भेजकर अपनी वाहवाही लूटना चाहते है जोन कमिशनर।
इस अवैध निर्माण कार्य के मालिक से जब प्रत्यक्ष तौर पर मिलकर यह जानने का प्रयास किया गया कि उनके द्वारा निर्माणाधीन भवन का नक्शा, भवन अनुज्ञा सम्बन्धित प्रक्रिया पूरी कर ली गई है अथवा नहीं ? तो व्यवसायी गणेश सिंधी ने बताया कि इस सम्बन्ध में हमने पार्षद मन्नू यादव से बात कर लिया है और उनके कहने पर ही निर्माण किया जा रहा है। रही बात निगम से अनुमति की तो वहां के अधिकारियों को जो सेवा लगती है हमने कर दिया है।
धन के आगे इन अधिकारीयों की बेशर्मी के क्या कहने। आश्चर्य इस बात का है की उनके द्वारा निर्मित व्यवसायिक और भवन में शटरयुक्त इस कांप्लेक्स का कार्य पूर्णत: को है मगर यहां पार्किंग की व्यवस्था नादारद है। वहीं आसपास के लोगों से अधिक जानकारी ली गई तो बातचीत में यह बात भी सामने आई कि धन के सामने सभी नतमस्तक हो जाते हैं और पार्षद ने तो वैसे भी पुरे वार्ड में इसी तरह की गंदगी फैला रखी है..