स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी का मॉडल जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया

योगेंद्र प्रताप सिंह 

चिरमिरी- जिला शिक्षा अधिकारी जिला एम. सी. बी अजय मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शा. उ. मा. वि . लालपुर में किया गया जिसमें जिले भर के बच्चों ने बढ़ चढ़कर विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया ।

विज्ञान प्रदर्शनी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी की  कीर्ति खटकर 11 वीं का माडल जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया । कीर्ति  खटकर ने  मेशूरेशन पर आधारित माडॅल का प्रस्तुतीकरण निर्णायक  मण्डल के सदस्यों के समक्ष शानदार ढंग से किया । इस विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान सेमिनार, विज्ञान नाटिका , एवम विज्ञान पोस्टर का भी आयोजन किया गया ।

विज्ञान सेमिनार में सेजेस चिरमिरी का छात्र जतिन दलाई 11 वीं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । सफल प्रतिभागियों को विद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. उपाध्याय द्वारा बधाई दिया गया। संस्था  के शिक्षकों  का छात्र , छात्राओं की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका रहा ।जिले स्तर पर चयनित प्रतिभागी अब जोन स्तर हेतु  अंबिकापुर मे आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बृजराज पाल प्राचार्य एवम आयोजक संस्था के प्राचार्य सुदीप्ता शर्मा का कार्यक्रम सम्पन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा ।