योगेंद्र प्रताप सिंह
कोरिया 23 फरवरी 2024/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम आज शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुण्ठपुर में आयोजित की गई है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु उपलब्ध वीडियो का प्रदर्शन सुबह 10ः30 बजे एलईडी स्क्रीन पर शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी बूथ भी बनाया गया है। पूरे छत्तीसगढ़ में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का संवाद आमजन सहजता से देख-सुन सकें, इसके लिए जिला प्रषासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है।