योगेंद्र प्रताप सिंह
कोरिया 07 जनवरी 2024। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के सोनहत विकासखंड में शिविर आयोजित कर केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आईईसी वैन के माध्यम से दी जा रही है, साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के द्वारा अनुभव साझा किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार 8 जनवरी को सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रामगढ़, सिघोर, उंझाव, अमृतपुर में आयोजित होगा। इन ग्राम पंचायतो के आश्रित उधेरी, खैरवारीपारा, परियमपारा, सेमरिया, सुकतर शामिल होंगे एवं 9 जनवरी को नटवाही, आनन्दपुर, दसेर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होगा इसके आश्रित ग्राम चुलन्दर, सलगवां खुर्द, कुर्थी, गोयनी, धनपुर, दसेर, कछुआखोह के ग्रामीण विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं और पात्र हितग्राही लाभ उठा सकते हैं। साथ ही लाभान्वित ग्रामीण 'मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी' अपना अनुभव साझा भी करेंगे।






No comments:
Post a Comment