RAIPUR : एसडब्ल्यूजेयूसीजी के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साव से की मुलाकात। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Saturday, January 6, 2024

RAIPUR : एसडब्ल्यूजेयूसीजी के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साव से की मुलाकात।

पत्रकारों के हित में योजना बनाने तथा कार्यक्रमों के लिये किया निवेदन 

रायपुर। देश के सबसे बड़े पत्रकार संघ- इंडियन जर्नलिस्टस यूनियन से जुड़े पंजीकृत  स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साव से मुलाकात की तथा उन्हें नववर्ष की बधाइयाँ दी एवं पत्रकारों के हितों के लिये योजना बनाने तथा कार्यक्रमों  के लिये निवेदन किया। 

इस अवसर पर यूनियन के राज्य अध्यक्ष पी सी रथ, महासचिव विरेन्द्र कुमार शर्मा (गुड्डू), संगठन सचिव सुधीर आज़ाद तम्बोली तथा हरिमोहन तिवारी प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे। नई सरकार के मुखिया को बधाई देते हुए पत्रकारों ने प्रदेश में पत्रकारों के कामकाज की परिस्थितियों में गुणात्मक सुधार लाने तथा संवैधानिक श्रम कानूनों का उन्हें लाभ दिए जाने के लिये आग्रह किया। 

बधाई के साथ मुख्यमंत्री की पुष्पगुच्छ न लेने की घोषणा को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध पर्यावरणविद अनुपम मिश्र की किताब " कितने खरे हैं आज भी तालाब " भेंट किया गया। उल्लेखनीय है कि इस किताब में प्राचीन काल से भारतीय उपमहाद्वीप में सांस्कृतिक और वैज्ञानिक रूप से तालाबों को संरक्षित करने के बारे में विस्तृत उल्लेख है जिसमें प्राचीन छत्तीसगढ़ के अनेक उदाहरण भी दिए गए हैं।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad