छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील इकाई पामगढ़ , खरौदनगर द्वारा 14.01.2024 मकर संक्रांति पर्व पर पेंशनर्स नववर्ष मिलन एवं प्रीतिभोज(पिकनिक) मनाने टेम्पलसिटी शिवरीनारायण में चित्रोत्पला गंगा महानदी के तटपर मेलाग्राउंड में उल्लासमय वातावरण में मनाया गया , बड़ी संख्या में शिवरीनारायण खरौद पामगढ़ अकलतरा बलौदा जांजगीर चाम्पा सक्ती मालखरौदा अड़भार डभरा जैजैपुर और बिलासपुर से पेंशनरगण स्वस्फूर्त उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
प्रांताध्यक्ष डॉ. डी पी मनहर महासचिव रतनलाल कैवर्त संरक्षक बालमुकुन्द चतुर्वेदी प्रवक्ता नारायण प्रसाद यादव जिलाध्यक्ष संतसिंह क्षत्री बिलासपुर के कोषाध्यक्ष जी पी देवांगन घसिया राम कमल सक्ती सहित सभी तहसील अध्यक्ष उपाध्याय सचिव एवं कोषाध्यक्ष गण एवं पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स माताएं उपस्थित हुईं. सभी वक्ताओं ने संगठन की गतिविधियों एवं इसे मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया.सभी ने.मिलकर सामूहिक भोज का आनंद लेकर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी की एकता और सुदृढ़ता का संकल्प लिया।