अवैध धान भण्डारण पर मोहित राइस मिल में छापेमारी। मिल को किया सीलबन्द, ट्रेक्टर को किया जब्त। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Tuesday, December 26, 2023

अवैध धान भण्डारण पर मोहित राइस मिल में छापेमारी। मिल को किया सीलबन्द, ट्रेक्टर को किया जब्त।

योगेंद्र प्रताप सिंह 

कोरिया, 26 दिसम्बर 2023। जिले में इन दिनों किसानों द्वारा अपने धान को उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए लाए जा रहे हैं। राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन लगातार अवैध धान की बिक्री न हो इस पर भी निगरानी की जा रही है। साथ ही कलेक्टर विनय कुमार लंगेह धान खरीदी केंद्र पहुंच कर किसानों से समस्याओं के बारे में जानकारी भी ले रहे हैं।

इसी कड़ी में जिला प्रशासन कोरिया बेहद चौकन्ना है कि किसी भी तरह से अवैध धान भण्डारण, विक्रय व परिवहन न हो। आमापारा स्थित मेसर्स मोहित राइस मिल में अवैध धान भण्डारण व परिवहन की सूचना मिलने पर बैकुंठपुर एसडीएम  अंकिता सोम के नेतृत्व में सुबह साढ़े चार बजे दल-बल के साथ छापेमारी की कार्यवाही की गई। मौके पर अवैध धान को ट्रेक्टर में परिवहन करते पकड़ा गया। इसे धान समिति में खपाने की तैयारी में था, जिसे मौके पर ट्रेक्टर को जब्त कर थाने ले जाया गया और राइस मिल को सील किया गया। 

बता दें जिले में 1 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ है। लगातार जिला व पुलिस प्रशासन अवैध धान परिवहन न हो इस पर लगातार निगरानी भी कर रहे हैं।

आज की इस छापेमारी में एसडीओपी कविता ठाकुर, राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad