अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Tuesday, December 26, 2023

अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ

राजेश कुमार साहू 

मनेन्द्रगढ़/26 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं के माध्यम से लक्षित वर्गों तक परिपूर्णता हासिल करना है। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके नहीं मिल पाया है उन तक भी पहुंचा जा सके। इस यात्रा का उद्देश्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करना और योजनाओं के शत-प्रतिशत संतृप्ति के लिए ’’जनभागीदारी’’ की भावना में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है। ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का रथ आज जिले तीन विकासखण्ड मनेंद्रगढ़ ग्राम पंचायत चरईपानी, सिरियाखोह, गरूडडोल, बाला, विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत भरतपुर तथा बरहोरी तथा विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत मझौली तथा बरमपुर पहुंचा।

इस दौरान ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रचार रथ के ग्राम पंचायतों में गठित स्वागत समिति तथा उत्सव समिति के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीण ने रथ में माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश सुना। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र सरकार की 17 प्रकार की फ्लैगशिप योजना आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाइजर इसके अतिरिक्त सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पंजीयन, स्कॉलरशीप योजना, वन अधिकार पट्टा-व्यक्तिगत एवं सामूहिक, वन धन विकास केन्द्र शामिल है की जानकारी अधिकारी कर्मचारियों ने दी तथा उसका लाभ उठाने के लिए ग्रामीण जनता को प्रोत्साहित किया किया गया। कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad