11000 दीपो से रौशन होगा खुर्सीपार, छत्तीसगढ़ वासियों के सुख और समृद्धि के लिए विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा प्रज्वलित किए जाएंगे दीप, 22 अक्टूबर की शाम श्री राम चौक दिखेगा भव्य नजारा - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Friday, October 21, 2022

11000 दीपो से रौशन होगा खुर्सीपार, छत्तीसगढ़ वासियों के सुख और समृद्धि के लिए विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा प्रज्वलित किए जाएंगे दीप, 22 अक्टूबर की शाम श्री राम चौक दिखेगा भव्य नजारा

खुर्सीपार श्रीराम चौक में 22 अक्टूबर दिन शनिवार की शाम को विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा 11,000 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। 22 को धनतेरस का दिन है इस अवसर पर श्री राम चौक में पूजा, अर्चना कर छत्तीसगढ़ के समस्त रहवासियों के लिए सुख और समृद्धि की कामना की जाएगी। इस दिन श्रीराम चौक में एक अलग नजारा दिखाई देगा। दीपो की जगमग रोशनी से यह पूरा क्षेत्र प्रकाशमय होगा।

विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल के प्रयास से श्री राम चौक का सौंदर्यीकरण कार्य किया गया है। श्री राम जी की भव्य म्यूरल बनाने के साथ ही आकर्षक लैंडस्कैपिंग की गई है, जिससे श्री राम चौक की सुंदरता में और भी चार चांद लग गया है, यहां पर आने वाले लोगों को एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है, प्रवेश स्थल पर ही भिलाई की छटा देखने को मिलती है। श्री राम चौक में श्री राम जी की आराधना के लिए पहले भी दीप प्रज्वलित किए जा चुके हैं और शहर की सुख और समृद्धि की कामना इस दौरान भी की गई थी। इस बार राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा 11,000 दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

शनिवार को अंधकार को दूर करते हुए उजियारा फैलाया जाएगा, धर्म और संस्कृति से जोड़ने इसकी व्यापक तैयारियां राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा की जा रही है। इस दामियान सैकड़ों, हजारों लोग इसके गवाही बनेंगे और इस आयोजन में भाग लेंगे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad