बालोद / 26 अप्रैल 2022 : जिले के गुरुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति केंद्र विस्तारक एवं फाइबर विस्तारक विषय को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जहां पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता शामिल हुए इसके साथ ही प्रशिक्षक के रूप में दानवीर साहू ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 05 मई से कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तारक योजना की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता शक्ति केंद्र और बूथ स्तर तक जाकर वस्तु स्थिति को भापेंगे और इसकी जानकारी प्रदेश पर राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंच जाएंगे साथ ही विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्य योजना बनाई जा रही है और आज विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुरुर नगर पंचायत के सामुदायिक भवन में किया गया।
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया कि भारतीय जनता पार्टी ने आप से 10 दिनों में प्रत्येक दिन 10 घंटे का समय मांगा है और यह समय आपका बेहद महत्वपूर्ण है आपको राष्ट्रप्रेम के लिए और अपनी पार्टी के लिए अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय देना है और इसके लिए आपको बेहतरीन कार्य करने की आवश्यकता है।