Raid : पुलिसिया कार्रवाई से एक बार फिर हड़कंप मची ! - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Wednesday, February 16, 2022

Raid : पुलिसिया कार्रवाई से एक बार फिर हड़कंप मची !


बालोद
: जिला में लगातार अवैध शराब व सट्टा कारोबार बालोद पुलिस के नाक में दम कर रखी है, तो वहीं जिलावासी लगातार अवैध शराब व सट्टा कारोबार से संबंधित विषयों पर बालोद पुलिस एवं छत्तीसगढ़  सरकार की कार्यपद्धति पर चिंता जाहिर करते हुए प्रदेश की कांग्रेस पार्टी के सरकार पर रोजाना सैकड़ों सवाल उठाते हुए देखे जा सकते है। 

बहरहाल बालोद जिला अंतर्गत गुरूर थाना क्षेत्र में बालोद पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के दिशा निर्देशानुसार गुरूर थाना क्षेत्र में जुंआ, सट्टा, अवैध शराब संबंधित विषयों पर लगातार आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए गुरूर थाना प्रभारी दिलेश्वर चंन्द्रवंशी के नेतृत्व में गुरूर पुलिस ने जुंआ, सट्टा, अवैध शराब संबंधी अभियान चलाया जिसमें गुरूर थाना प्रभारी दिलेश्वर चंन्द्रवंशी ने सूझबूझ व समझदारी का परिचय देते हुए सालों से बिलों के अंदर छूपकर बैठे हुए आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ कर गिरफ्तार किया है। 


*अमित मंडावी, पत्रकार
गुरूर पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गा नंद साहू ने बालोद पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा है कि पुलिस जनता के हितों की रक्षा हेतू सदैव तत्पर रही है। गुरूर थाना क्षेत्र के चर्चित अवैध शराब बिक्री केंद्र का गढ़ बन चुका ग्राम सोरर से एक अवैध शराब तस्कर गुरूर पुलिस की चुंगल में फिर फंसा भीम मंडावी नामक 29 वर्षीय युवक को 20 पौवा शराब के साथ बिक्री की कुछ रूपए सहित पुलिस ने अभियान के दौरान गिरफ्तार किया तो वंही ग्राम सोरर से एक सट्टा पट्टी लिखने वाला शागिर्द भी पुलिस के हाथ लग पाया है।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad