रायपुर। सामु0 स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ की चिरायु टीम द्वारा चिन्हित हॄदय रोगी बच्चों के बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज रायपुर में प्रथम जांच इको की सुविधा है।इसके लिए सम्बंधित चिरायु टीम व मेडिकल कॉलेज के आपसी समन्वय से आज 18 फरवरी 22 को चिरायु के हॄदय रोगी 4 बच्चे क्रमशः प्रिया पटेल 9वर्ष प्राथमिक विद्यालय सहसपानी, आसमा साहनी 14वर्ष कन्या मा0 शाला सारँगगढ़, कृष सिदार 8वर्ष प्राथमिक शाला भड़िसार, नव्या अनंत 6वर्ष प्राथमिक विद्यालय डंगनिया शामिल हैं जिन्हें मेकाहारा लाया गया है।
उपरोक्त सभी बच्चों का उच्चस्तरीय इलाज इको जांच के पश्चात ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज रायपुर में होगा।
शहर से दूर ग्राम भड़िसार की आर0 एच0 ओ0 अर्चना बड़ा, सहसपानी की आर0 एच0 ओ0 शारदा साहू और लेन्धरा की प्रेमलता पलांगे आर0एच0ओ0 इन सबका अथक प्रयास से ये हमारे चिरायु के बच्चे तैयार होते हैं क्योंकि इनका सीधा सम्पर्क हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से होता है। वास्तव में यह काम बहुत ही कठिन है। मरीज को तैयार करना, उनको लेकर जाना, वहाँ पर्ची के लिये लाइन पे लगना, जांच करवाना और रिपोर्ट प्राप्त करना। 10 बजे पहुँचकर जांच करवाना और रिपोर्ट 3 बजे तक मिलना, सच मे बहुत बड़ा टास्क है।
परन्तु जरूरत मंद और इन गरीब बच्चों का मुफ्त इलाज हो जाये इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। चिरायु के हर कार्य में के0जी0एच0 के डॉ0 माने, डॉ0 गुप्ता, डॉ0 दिनेश पटेल, डॉ0 बिनोद नायक, डॉ0 प्रीतम राज कुर्रे, तथा जतन के डॉ0 सिन्हा,डॉ0 मनीष, श्री कश्यप जी का एवम सी0एम0एच0ओ0 डॉ0 केसरी , जिला नोडल डॉ0 योगेश पटेल का हमेशा सहयोग रहा है और हमेशा रहेगा।
लक्ष्मी नारायण लहरे |