Health : "चिरायु" हृदय रोगी बच्चों के लिए एक और अगला कदम इको जांच के बाद होगी आपरेशन। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Friday, February 18, 2022

Health : "चिरायु" हृदय रोगी बच्चों के लिए एक और अगला कदम इको जांच के बाद होगी आपरेशन।

रायपुर। सामु0 स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ की चिरायु टीम द्वारा चिन्हित हॄदय रोगी बच्चों के बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज रायपुर में प्रथम जांच इको की सुविधा है।इसके लिए सम्बंधित चिरायु टीम व मेडिकल कॉलेज के आपसी समन्वय से आज 18 फरवरी 22 को चिरायु के हॄदय रोगी 4 बच्चे क्रमशः प्रिया पटेल 9वर्ष प्राथमिक विद्यालय सहसपानी, आसमा साहनी 14वर्ष कन्या मा0 शाला सारँगगढ़, कृष सिदार 8वर्ष प्राथमिक शाला भड़िसार, नव्या अनंत 6वर्ष प्राथमिक विद्यालय डंगनिया शामिल हैं जिन्हें मेकाहारा लाया गया है। 

उपरोक्त सभी बच्चों का उच्चस्तरीय इलाज इको जांच के पश्चात ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज रायपुर में होगा।

     शहर से दूर ग्राम भड़िसार की आर0 एच0 ओ0 अर्चना बड़ा, सहसपानी की आर0 एच0 ओ0 शारदा साहू और लेन्धरा की प्रेमलता पलांगे आर0एच0ओ0 इन सबका अथक प्रयास से ये हमारे चिरायु के बच्चे तैयार होते हैं क्योंकि इनका सीधा सम्पर्क हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से होता है। वास्तव में यह काम बहुत ही कठिन है। मरीज को तैयार करना, उनको लेकर जाना, वहाँ पर्ची के लिये लाइन पे लगना, जांच करवाना और रिपोर्ट प्राप्त करना। 10 बजे पहुँचकर जांच करवाना और रिपोर्ट 3 बजे तक मिलना, सच मे बहुत बड़ा टास्क है। 

परन्तु जरूरत मंद और इन गरीब बच्चों का मुफ्त इलाज हो जाये इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। चिरायु के हर कार्य में के0जी0एच0 के डॉ0 माने, डॉ0 गुप्ता, डॉ0 दिनेश पटेल, डॉ0 बिनोद नायक, डॉ0 प्रीतम राज कुर्रे, तथा जतन के डॉ0 सिन्हा,डॉ0 मनीष, श्री कश्यप जी का एवम सी0एम0एच0ओ0 डॉ0 केसरी , जिला नोडल डॉ0 योगेश पटेल का हमेशा सहयोग रहा है और हमेशा रहेगा। 

लक्ष्मी नारायण लहरे 


ये बच्चे चिरायु के अधिकारी डॉ0 पी0डी0 खरे के सानिध्य में गए रहे। इनका अगला कदम भी प्लानिंग के तहत होगा जो इनके लिए उत्तम और लाभदायक होगा। ब्लॉक चिरायु की मॉनिटरिंग व प्लानिंग खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सिदार व बी0 पी0 एम0 श्री एन0 एल0 इजरदार के आपसी सामंजस्य में होता है। आज के इस इको प्लान में चिरायु टीम के अधिकारी डॉ0 पी0 डी0 खरे, डॉ0 प्रभा, डॉ0 नम्रता, डॉ0 बद्री पंकज, व फार्मासिस्ट योगेश चन्द्रा का सहयोग रहा। कर्मठ चिरायु वाहन चालक कबीर मानिकपुरी की सूझ बूझ से समय पर सुरक्षित पहुंचे और वापस आये।





No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad