Appointment : "मीडिया पत्रकार मंच" के जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सोनी। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Thursday, March 17, 2022

Appointment : "मीडिया पत्रकार मंच" के जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सोनी।

 

पत्रकारों के हित में सदैव तत्पर "मीडिया पत्रकार मंच" ने वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सोनी को सौंपी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी। 


विगत 10 सालों से पत्रकार के हित में सदैव तत्पर और उनके साथ होने वाले अन्याय के विरुद्ध सदैव आवाज उठाने वाले मीडिया पत्रकार मंच ने दिनेश सोनी को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। 



मीडिया पत्रकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नितिन लॉरेंस ने दिनेश सोनी को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दी है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए नितिन लॉरेन्स ने कहा कि, 

नितिन लॉरेन्स

"लंबे समय से पत्रकारिता जगत से जुड़े दिनेश सोनी ने हमेशा पारदर्शिता के साथ पत्रकारिता की है। चाहे बात हो पत्रकारों हित की हो अथवा उनसे जुड़ी समस्याओं को उजागर करने की या फिर आम जनमानस आदिवासियों की आवाज मुखर करने की हर क्षेत्र में दिनेश सोनी ने अपनी आवाज बुलंद की है। उनकी कर्मठता और पत्रकारिता के प्रति सच्ची लगन और ईमानदारी को देखते हुए मीडिया पत्रकार मंच ने उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के पद पर आसीन किया है।"



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad