जवानों को मच्छरजनित बिमारियों से बचाव के लिये एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा "फागिंग मशीन" वितरित
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हाल ही में पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशानुसार अंदरूनी क्षेत्र के थाना/कैम्पों में जवानों के लिये शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु "आरओ प्लांट" लगवाया गया है। नक्सल घटनाओं के दौरान जवानों को गोली लगने अथवा बारूदी विस्फोट से आने वाली चोट के दौरान शरीर से निकलने वाले रक्तस्त्राव (ब्लड) को रोकने के लिये "क्विक क्लाॅट" और आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये "फर्स्ट एड बाॅक्स और मेडिसिन" भी वितरित किये गये हैं।
No comments:
Post a Comment