fogging machine : अंदरूनी क्षेत्र के थाना/कैम्प में "फागिंग मशीन" वितरण। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Sunday, December 12, 2021

fogging machine : अंदरूनी क्षेत्र के थाना/कैम्प में "फागिंग मशीन" वितरण।

जवानों को मच्छरजनित बिमारियों से बचाव के लिये एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा "फागिंग मशीन" वितरित 


नारायणपुर। दिनांक 12.12.2021 को पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देशानुसार नारायणपुर जिला के अंदरूनी क्षेत्र के थाना/कैम्प में तैनात जवानों की मच्छरजनित बिमारियों और मलेरिया से बचाव हेतु 08 नग "फागिंग मशीन" का वितरण किया गया है। साथ ही जवानों को फागिंग मशीन चलाने और इसके बेहतर रखरखाव के लिये प्रशिक्षण भी दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले श्री जायसवाल ने अंदरूनी नक्सल क्षेत्र के थाना/कैम्पों की प्रवास के दौरान मच्छरों की अधिकता देखकर जवानों की मच्छरजनित बिमारियों से बचाव के लिये फागिंग मशीन वितरण का मन बनाया था।


यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हाल ही में पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशानुसार अंदरूनी क्षेत्र के थाना/कैम्पों में जवानों के लिये शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु "आरओ प्लांट" लगवाया गया है। नक्सल घटनाओं के दौरान जवानों को गोली लगने अथवा बारूदी विस्फोट से आने वाली चोट के दौरान शरीर से निकलने वाले रक्तस्त्राव (ब्लड) को रोकने के लिये "क्विक क्लाॅट" और आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये "फर्स्ट एड बाॅक्स और मेडिसिन" भी वितरित किये गये हैं।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad