politics : किसान ऑदोलन: जीता किसान,हारा अभिमान- राकेश तिवारी - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Friday, December 10, 2021

politics : किसान ऑदोलन: जीता किसान,हारा अभिमान- राकेश तिवारी

गरियाबंद। विगत एक साल से चल रहा किसान ऑदोलन, किसानों की अभूतपूर्व जीत के साथ फिलहाल स्थगित हो गया है। यह सभी समझ रहे हैं कि अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधान सभा के चुनावों के मद्दे नजर ही भाजपा की केंद्र सरकार आज किसानों के सामने झुकने को मजबूर हो गई। 

उक्त बातें गरियाबंद के जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कही और आगे कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा भी केंद्र सरकार की मंशा से अंजान नहीं है, इसी के मद्देनजर सरकार की तरफ से किसानों के केस वापसी समेत दूसरी मांगें मंजूर होने का आधिकारिक पत्र मिलने के बाद ही हुई मोर्चा की बैठक में नेताओं द्वारा किसान ऑदोलन समाप्त किए जाने के बजाये ऑदोलन को फिलहाल स्थगित करने का ऐलान किया गया है, जो कि एक बुद्धिमानी और रणनीति  पूर्ण फैसला है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad