राजा राव वीर मेला आयोजन समिति से जुड़े हुए लोगों की आपस में तू तू मैं !

 बालोद : प्रसिद्ध वीर मेला आयोजन का से शुरूआत होने जा रही है , ज्ञात हो कि बालोद जिला, कांकेर जिला , सहित धमतरी जिला के आदिवासी समुदाय से जुड़े हुए लोग प्रतिवर्ष नेशनल हाईवे 30 पर इस मेला का आयोजन करते हैं ,तीन दिन तक चलने वाली यह मेला कई मायनों में खास। 


आदीवासी समुदाय के सभ्यता और संस्कृति सहित आस्था की प्रतीक राजा राव वीर मेला में देश और प्रदेश भर से भारी संख्या में लोग इस आयोजन को देखने आते है हर साल मेला आयोजन हेतू शासन और प्रशासन करती है तैयारीयां कुछ दिन से लेकर रात भरी चली तैयारी लेकिन वीर मेला आयोजन समिति से जुड़े हुए लोगों में मेला आयोजन को लेकर एक दूसरे में काफी तू तू मैं मैं तक देखने को मिली है।

Click this : देखिए वीडियो ... 

विदित हो कि, छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद से प्रदेश में लगातार आदीवासी समुदाय से जुड़े हुए लोग विभिन्न मुद्दों पर वर्तमान परिदृश्य में आंदोलनरत हैं जबकि सरकार आदीवासियों के आंदोलन को लगातार प्रायोजित होने का दावा करते हुए आंदोलनरत आदीवासियों से उनके आंदोलन पर बात करने से मुकर रही है।

अमित मंडावी पत्रकार

वीर मेला आयोजन समिति में सर्व आदीवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई ने कहा कि महापंचायत का एजेंडा का मेला आयोजन पर वाचन हो, ताकी आदीवासियों के साथ न्याय हो ,तो वंही आदीवासी समाज में कांग्रेसी रोटी खाने वाले लोगों को सर्व आदीवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई के बात से नाराज़ होकर बैठक के दौरान हंगामा शुरू कर दिया जिसके चलते बैठक में काफी देर तक गहमागहमी रही।