Meeting : कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं धान खरीदी के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने ली मीटिंग।

The Superintendent of Police took a meeting regarding law and order, crime control and paddy procurement.

बालोद। कंट्रोल रूम बालोद में कानून व्यवस्था अपराध नियंत्रण एवं धान खरीदी के संबंध में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा मीटिंग ली गई। इस मीटिंग में सभी थाना/चौकी प्रभारियों को थाना/चौकी स्तर पर धान खरीदी क्रय हेतु तहसीलदार एवं थाना प्रभारी समन्वय स्थापित कर प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर सूक्ष्म निगाह रखने एवं भ्रमण करने तथा अनुविभाग स्तर पर एस.डी.एम.के साथ सी.एस.पी./एस.डी.ओ. टीम बनाकर कानून व्यवस्था विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।  


गांजा एवं मादक पदार्थ के रोकथाम हेतु जिला बालोद में तीन स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित किया जायेगा। 

1. डौण्डी थाना अंतगर्त- मथई चैक के पास। 

2. गुरूर थाना अंतर्गत- मरकाटोला कैम्प के सामने। 

3. देवरी थाना के सामने 

अमित मंडावी पत्रकार 

इन सभी चेक पोस्ट पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया। 

इस मीटिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर. पोर्ते, डी.एस.पी. सुश्री नवनीत कौर, एस.डी.ओ.पी. श्री प्रतीक चतुवेर्दी, डी.एस.पी. श्री एस.एस. मौर्य तथा सभी थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित थे।